वाराणसी कमिश्नरेट के काशी जोन में 5 चौकी प्रभारी समेत 7 दरोगा इधर से उधर, देखिए पूरी लिस्ट
वाराणसी। कमिश्नरेट के काशी जोन में सात सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इनमें 5 चौकी प्रभारी शामिल हैं। इसकी सूचना डीसीपी कार्यालय से दी गई।
एसआई सत्यदेव गुप्ता को भेलूपुर थाने से चौक थाना अंतर्गत काशी विश्वनाथ मंदिर चौकी प्रभारी बनाया गया है। वहीं दशाश्वमेध थाना अंतर्गत देवनाथपुरा चौकी प्रभारी विकास पांडेय को चितईपुर थाना अंतर्गत सुंदरपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही एसआई विशाल विक्रम सिंह को भेलूपुर थाने से देवनाथपुरा चौकी प्रभारी के पद पर भेजा गया है।
रामनगर थाना अंतर्गत भीटी चौकी प्रभारी रहे पवन पांडेय को कोतवाली थाना अंतर्गत कबीरचौरा चौकी प्रभारी बनाया गया है। कबीरचौरा चौकी प्रभारी अमीर बहादुर सिंह को भीटी चौकी प्रभारी बनाया गया है। डीसीपी कार्यालय में तैनात एसआई नवीन कुमार चतुर्वेदी व जय प्रकाश सिंह को लक्सा थाना भेजा गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।