काशी जोन में 4 एसीपी, 4 टीआई, 11 एसओ रूट के हिसाब से चलवाएंगे ई-रिक्शा, पुलिस ने बनाया पुख्ता प्लान
वाराणसी। काशी जोन के 11 थाना क्षेत्रों में 10 सितंबर से रूट के हिसाब से ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा। इसकी मानीटिंग के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने पुख्ता प्लान बनाया है। इसकी निगरानी की जिम्मेदारी 4 एसीपी, 4 टीआई और 11 एसओ को सौंपी गई है। वहीं एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय पूरी व्यवस्था की निगरानी करेंगे।
नई व्यवस्था के तहत आदमपुर, जैतपुरा और कोतवाली थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा इन्हीं इलाकों में चल सकेंगे। यह रूट नंबर एक है और यहां के ई-रिक्शा को लाल रंग का क्यूआर कोड दिया जाएगा। इसी तरह से चेतगंज, सिगरा, दशाश्वमेध, चौक और लक्सा थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा भी इन्हीं क्षेत्र में चल सकेंगे। यह रूट नंबर दो है और यहां के ई-रिक्शा को पीले रंग का क्यूआर कोड दिया जाएगा।
भेलूपुर थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा इसी क्षेत्र में चल सकेंगे। यह रूट नंबर तीन है और यहां के ई-रिक्शा को हरे रंग का क्यूआर कोड दिया जाएगा। लंका और चितईपुर थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा इन्हीं क्षेत्र में चल सकेंगे। यह रूट नंबर चार है और यहां के ई-रिक्शा को नीले रंग का क्यूआर कोड दिया जाएगा। भिखारीपुर से लहरतारा तक वरुणा जोन के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा चलेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।