काशी जोन में 7 चौकी प्रभारी समेत 11 दरोगा ट्रांसफर, जानिये कौन कहां गया

वाराणसी। काशी जोन के 7 चौकी प्रभारियों समेत 11 दरोगा का ट्रांसफर किया गया है। चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें दूसरे स्थानों पर तैनाती दी गई है। डीसीपी काशी जोन ने सभी को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर सूचित करने के निर्देश दिए हैं।
चौकी प्रभारी अस्सी उपनिरीक्षक दिगंबर उपाध्याय का थाना भेलूपुर स्थानांतरण हुआ है। चौकी प्रभारी लाटभैरव पार्थ तिवारी को चौकी प्रभारी अस्सी बनाया गया है। आदमपुर थाना में तैनात उपनिरीक्षक बलिराम यादव को चौकी प्रभारी लाटभैरव बनाया गया है। इसी तरह चौकी प्रभारी हनुमानफाटक पुष्कर दुबे को थाना रामनगर भेजा गया है। चौकी प्रभारी देवनाथपुरा अभय गुप्ता को चौकी प्रभारी हनुमानफाटक, आदमपुर थाना में तैनात विजय कुमार चौधरी को चौकी प्रभारी देवनाथपुरा बनाया गया है।
चौकी प्रभारी विकास मिश्रा को थाना कोतवाली, चौकी प्रभारी दालमंडी भृगुनाथ त्रिपाठी को चौकी प्रभारी मच्छोदरी बनाया गया है। चौकी प्रभारी शीतलाघाट प्रकाश सिंह को चौकी प्रभारी दालमंडी, चेतगंज थाना में तैनात शिवम श्रीवास्तव को चौकी प्रभारी शीतलाघाट और अभिषेक कुमार त्रिपाठी का चेतगंज थाना से दशाश्वमेध थाना में स्थानांतरण किया गया है। डीसीपी के अनुसार रिक्तियों के सापेक्ष स्थानांतरण किए गए हैं।