कपसेठी के भिटकुरी गांव के सामने वरूणा नदी में उतराई मिली युवक की लाश

वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के भिटकुरी गांव के सामने बुधवार की देर रात अज्ञात युवक का शव वरूणा नदी में उतराया मिला।
शव देख लोगों की भीड़ जुट गई। इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकलवा कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। मगर उसकी पहचान नही हो सकी। बताया जाता है कि उसकी उम्र करीब 35 से 40 वर्ष रही होगी। वह दो पैंट और उसके उपर लोअर के अलावा काला शर्ट व बनियान पहने था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि देखने से युवक विक्षिप्त लग रहा था। उसके शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।