पारिवारिक कलह में युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, पत्नी से आए दिन होता था विवाद

accident
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कपसेठी थाना अंतर्गत कपसेठी गांव निवासी जीतेंद्र कुमार विश्वकर्मा उर्फ टून्नू (30) ने पारिवारिक कलह से उबकर ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पुलिस के अनुसार, जीतेंद्र कुमार विश्वकर्मा शराब पीने का आदि था। पुलिस का कहना था कि पूछताछ में पता चला है कि उसके परिवार में पत्नी के साथ आए दिन विवाद होता रहता था। शुक्रवार की सुबह पत्नी से झगड़े के बाद वह घर से रघुनाथपुर गांव के सामने पहुंचा। भदोही की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रही मालगाड़ी के सामने कूद कर जान दे दी। घटना का पता चलते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। 

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वह दो पुत्र और एक पुत्री का पिता था। घटना के बाद पत्नी सुषमा देवी का रो रोकर बुरा हाल था। वहीं लोगों का कहना था कि जितेंद्र कुमार सुषमा से लव मैरिज किया था। मृतक दो भाई और दो बहन में सबसे छोटा था। मृतक जितेंद्र कुमार बढ़ई का काम करता था।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story