चौबेपुर में पिता पर हमला कर युवक ने की फायरिंग, बीचबचाव में युवक को लगी गोली

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के रमना गांव में जमीन के विवाद में पुत्र ने पिता पर हमला कर दिया, गाली गलौज और हाथापाई के बाद पिता पर फायर झोंक दिया। युवक के हाथ तमंचा देखकर पड़ोसियों ने उसे पकड़कर बचाने की कोशिश की लेकिन एक पड़ोसी युवक को गोली लग गई।

झगड़े का बीच बचाव करने पहुंचे लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली, वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोली चलाने वाला हमलावर मौके से फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

सोमवार की शाम सात बजे चौबेपुर थाना क्षेत्र के रमना गांव निवासी ईश्वर यादव अपने पिता हीरा यादव से जमीन को लेकर झगड़ा कर रहा था। पहले बात आपसी कहासुनी तक थी बाद में ईश्वर यादव असलहा निकालकर बाहर आ गया।

उसने अपने पिता को मारने के लिए सीधा फायर झोंक दिया। उसके हाथ में तमंचा देखकर लोगों मना किया लेकिन तब तक उसने गोली चला दी। वहीं बीचबचाव कर रहे नरपतपुर निवासी रितेश यादव उर्फ नेता (22 वर्ष) को गोली लग गई। गोली रितेश के बाएं कंधे पर लगी, जो आर-पार हो गई। परिजन उसे लेकर चौबेपुर थाने गए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर में उपचार के बाद घायल को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं हमलावर की तलाश में चौबेपुर की पुलिस जुटी है, घटना के बाद आला अधिकारी भी घटनास्थल और घायल के पास पहुंचे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story