चौबेपुर में बेकाबू कार ने तीन को रौंदा, अखबार बांटकर लौ रहे दो हाकरों की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौबेपुर थाना के गाजीपुर हाईवे पर शनिवार की सुबह अखबार बांटकर लौट रहे तीन हाकरों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तीन को अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल एक हाकर का इलाज चल रहा है। घटना से नाराज लोगों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी रही। 

तीन हाकर अखबार बांटकर लौट रहे थे। उसी दौरान वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने तीनों को टक्कर मार दी। घटना के बाद कार सवार मयवाहन फरार हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घायल हाकरों को तत्काल नजीदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हाकर का इलाज चल रहा है। 

घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना के बाद हाकरों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी रही। हाईवे पर चक्काजाम के चलते वाहनों की कतार लग गई है।

Share this story