आदमपुर में नौसिखुए कार चालक ने सफाईकर्मी को किया घायल, चालक की हुई पिटाई

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नौसिखुए कार चालक की चपेट में आने से गुरूवार की सुबह झाड़ू लगा रहा सफाईकर्मी घायल हो गया। उसे कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैया मोहल्ले का निवासी सफाईकर्मी लियाकत अली  कोनिया में सफाई कर रहा था। इसी दौरान वहीं पर बिट्टू उपाध्याय कार की सफाई कर रहा था। बताया जाता है कि वह अच्छी तरह कार चलाना नही जानता था। इसके बाद उसने कार में चाभी लगाई और स्टार्ट कर दिया। कार स्टार्ट होते ही तेजी से आगे बढती हुई सफाईकर्मी को घायल करती हुई दीवार से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने कार चला रहे नौसिखुए के जमकर पीट दिया।

इसके बाद सफाई कर्मचारी को लाकर मंडलीय अस्पताल से भर्ती कराया। उधर, पिटाई से घायल बिट्टू भी मेडिकल कराने मंडलीय अस्पताल पहुंचा। उधर, उसके अस्पताल पहुंचने की सूचना पर कई सफाईकर्मी उसे पीटने पहुंच गये। इससे पहले बिट्टू ने फोन कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस आई को खुद को उनके हवाले कर दिया।

Share this story