'लोकतंत्र में विपक्ष शत्रु नहीं, सचेतक होता है' राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर कांग्रेस में आक्रोश, अजय राय ने भाजपा पर साधा निशाना

ajay rai
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणियों की तीखी निंदा की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष के नेताओं के प्रति इस तरह की अमर्यादित भाषा न केवल अस्वीकार्य है, बल्कि यह बताता है कि भारतीय राजनीति किस दिशा में जा रही है। 

अजय राय ने कहा, "लोकतंत्र में विपक्ष शत्रु नहीं, बल्कि सचेतक होता है, और राहुल गांधी ने अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान देशभर में गरीब, किसान, युवा, महिला, दलित और अन्य समाज के लोगों से जुड़कर उनके दिलों को जीता है।"

ajay rai

अजय राय ने भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए अनर्गल बयानों की निंदा करते हुए कहा कि राहुल गांधी आज देश में न्याय और अधिकारों की लड़ाई का चेहरा बन चुके हैं। ऐसे में भाजपा नेता उनकी लोकप्रियता से घबराकर इस तरह के घटिया बयान देकर खुद को लाइमलाइट में लाने की कोशिश कर रहे हैं। राय ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन बयानों पर चुप्पी साधे हुए हैं, जो इस बात का संकेत हो सकता है कि उनकी मौन स्वीकृति भी हो सकती है।

ajay rai

कांग्रेस पार्टी ने मांग किया है कि राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वाले नेताओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस देश के लोकतंत्र की नींव महान आदर्शों और बलिदानों से रखी है, और हम इसे किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होने देंगे।

पत्रकार वार्ता के दौरान जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, डॉ. राजेश गुप्ता, सुनील राम और अन्य प्रमुख कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story