IMS BHU में भर्ती, विभिन्न पदों के लिए मांगे आवेदन
वाराणसी। आईएमएस बीएचयू में रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संस्थान के तीन संकायों में असिस्टेंट व एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं। रिक्त पड़े 143 पदों पर भर्तियां होंगी। विवि प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन के लिए 4 मार्च की अंतिम तिथि निर्धारित की है।
आईएमएस के फैकल्टी ऑफ मेडिसिन, डेंटल साइंस और कॉलेज ऑफ नर्सिंग में असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। फैकल्टी ऑफ मेडिसिन के एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, कार्डियोलॉजी, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी विभाग में 32 पद रिक्त हैं।
इसके अलावा डेंटल साइंस और कॉलेज ऑफ नर्सिंग के एक-एक विभाग में नियुक्तियां होंगी। सबसे ज्यादा 20 पद एनेस्थेसियोलॉजी और 17 पद जनरल सर्जरी में रिक्त हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डिटेल अपलोड कर दी गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।