जिलों में विकास कार्यों को रफ्तार देकर सुधारें रैंकिंग, मंडलायुक्त ने अफसरों को दिए निर्देश, मीटिंग में योजनाओं की जानी प्रगति  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने गुरुवार को मंडलीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान विकास कार्यों और योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों को गति देकर निर्धारित अवधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराएं। ताकि शासन स्तर से जिलों की रैंकिंग सुधार हो सके। मंडलायुक्त ने संभावित बाढ़ के खतरे, धान के सीजन में नहरों के संचालन और नलकूपों को हमेशा क्रियाशील रखने पर भी जोर दिया। 

vns

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग की थी। इसमें कई अहम निर्देश दिए थे। उन्होंने बारिश का समय में बाढ़ के संभावित खतरे से निबटने की तैयारी समेत अन्य बिंदुओं पर निर्देश दिया था। सीएम के निर्देश के अनुरूप सभी जनपदों में तैयारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षाएं हैं। इसको शुचिता के साथ संपन्न कराने के लिए पूरी सतर्कता बरती जाए। बारिश के गैप के दौरान पानी के अभाव में किसानों की फसल सूखनी नहीं चाहिए। इसके लिए आवश्यक है कि नहरों का संचालन सही तरीके से किया जाए। वहीं सभी नलकूपों को क्रियाशील रखा जाए। 

उन्होंने विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने पर जोर दिया। कहा कि अधिकारी पूरी ईमानदारी व जिम्मेदारी के साथ काम करें। संचारी रोग अभियान में संबंधित विभाग पूरा सहयोग कर इसे सफल बनाएं। कहा कि विकास कार्यों के आधार पर ही जनपदों की रैंकिंग निर्धारित होती है। वाराणसी मंडल में पिछले महीने दो जिला ऐसे थे जो टॉप टेन में थे अबकी बार वही प्रति मेंटेन रखी जाए और बाकी जिले भी टॉप टेन में आ सकें। मंडलायुक्त ने मीटिंग में जनपदों की समस्याएं भी सुनीं और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। मीटिंग में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, सीडीओ हिमांशु नागपाल समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story