स्मार्ट सिटी के फुटपाथ पर अवैध वेंडरों का कब्जा, नगर निगम के अभियान की खुली पोल !
Dec 4, 2023, 15:53 IST
WhatsApp Channel
Join Now
रिपोर्ट : ओमकारनाथ, संवाददाता
वाराणसी। स्मार्ट सिटी में अतिक्रमण हटाने पर कार्रवाई केवल खानापूर्ति तक सिमट रही है। व्यवस्था के सुधारने के लिए कदम नहीं उठ रहे हैं। लंका क्षेत्र में निकलना तो बेहद मुश्किल का काम है। शाम के समय लंका क्षेत्र में हालात ज्यादा खराब हो जाते हैं। सड़कों पर रेहड़ियां व दुकानदारों का सामना होता है। रही कसर वाहन चालक अपने वाहनों को सड़कों पर खड़ा करके पूरी कर देते हैं। फुटपाथ पूरी तरह गायब होकर रह गए हैं। इस दिशा में प्लानिग तो बनती है, लेकिन फाइलों तक सीमित रहती है। बता दें कि गत दिनों में नगर निगम अधिकारियों की बैठक लेकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके अभी तक स्थिति ज्यों की त्यों है। मालवीय प्रतिमा से लेकर रविंद्रपुरी मार्ग पर स्थित दोनों पटरिया पर बद से बत्तर दिखता है। पटरिया पर आम लोगों का चलना किसी युद्ध से काम नहीं होता है।
लंका स्थित मालवीय प्रतिमा के तीन तरफ के रास्तों पर लगा रहता है जाम
लंका क्षेत्र में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सरसुंदर लाल चिकित्सालय और ट्रामा सेंटर स्थित है। जहां पर कई जिलों सहित राज्यों से लोग अपने इलाज के लिए आते हैं। लोग विभिन्न मार्गो से वाराणसी से आते जाते हैं, परंतु उनका सबसे ज्यादा दिक्कत लंका क्षेत्र में पहुंचने के बाद होती है। यहां क्षेत्र में पहुंचने के बाद इनको इस अतिक्रमण से एक युद्ध लड़ना पड़ता है। पहले तो में मार्ग पर ही बेदर्दी खड़े ऑटो और टोटो से लोगों को दो-चार होना पड़ता है इसके बाद पाथवे पर बची खुची कोर कसर ठेला पटरी वाले निकाल लेते हैं। इसके बाद रोगी किसी तरह अपने दिमागदारों के साथ लड़ते हुए बीएचयू अस्पताल इलाज करने पहुंचते हैं।
बिना परमिट के ऑटो और टोटो लंका क्षेत्र में लगा रहे हैं जाम का झाम
लंका क्षेत्र में पर मिट्टी के सापेक्ष 2 से 3 गुना तक बिना परमिट वाले ऑटो और टोटो सड़क मार्ग को घेर कर खड़े रहते हैं। इनके कारण आए दिन जाम लगता रहता है, वहीं अगर बात करें लंका गेट के ठीक सामने बीएचयू के अंदर जाने वाले ऑटो और टोटो मुख्य गेट के पास ही अपने वाहन खड़ा किए रहते हैं और आने जाने वाले आए दिन इससे परेशान दिखते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार भू के अंदर चलने वाले ऑटो और तोतों का किसी भी प्रकार का परमिशन नहीं होता है फिर भी यह लोग धड़ल्ले से पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के सामने सवारियां भरने और इन्हें धोने का काम धड़ल्ले से कर रहे हैं। यह ऑटो और टोटो वाले लोग बेलगाम लोग हैं।
ठेला पटरी वालों के लिए बना है बेंडिंग जोन, फुटपाथ पर किया कब्जा
बता दे की लंका क्षेत्र में ठेला पटरी वाले अवैध रूप से अपना थैला पटरी पाथवे पर लगाए रहते हैं। इन लोगों के लिए नगर निगम द्वारा अलग-अलग स्थान पर वेंडिंग जोन बनाया गया है परंतु यह लोग अपना ठेला और खुमचा सड़क मार्ग पर लगाकर जाम का मुख्य कारण बनते हैं। जब नगर निगम की टीम पहुंचती है, उससे पहले इन लोगों को सूचना हो जाता है और यह लोग अपना ठेला खोमचा पटरी हटा लेते हैं। इन ठेला और खोमचा वालों से आम राहगीर पाथवे पर चलने वाले लोग के साथ ही मरीज और ईमानदार भी परेशान होते हैं। इन लोगों से आए दिन नगर निगम अपील करता है कि वेंडिंग जोन में ही अपनी दुकान लगाई परंतु यह लोग सुनने को तैयार नहीं है।
दुकानदार अपने दुकान के सामने पैसा लेकर लगवाते हैं ठेला
बता दे की लंका क्षेत्र में लगने वाले जाम का मुख्य कारण दुकानों के सामने पैसे लेकर ठेला और खोमचा लगाए जाते हैं। पीछे के दुकानदार पाथ - वे पर अपने सामने एक दिन का 500 से लेकर हजार रुपए इन खेल खुमचा वालों से लेते हैं और अपने सामने दुकान लगाने की परमिशन देते हैं। वही नगर निगम की टीम जब आती है, तो अतिक्रमण पूर्ण रूप से साफ दिखता है। जिसके बाद वे लोग अपने फाइलों पर अतिक्रमण मुक्त दिखाकर पल्ला झाड़ने हैं और चले जाते हैं। वहीं सड़क मार्ग पर ठेला और खोमचा लगाने वाले रोहित सोनकर का कहना है कि इसके लिए नगर निगम ही दोषी है। आए दिन नगर निगम का अतिक्रमण अभियान चलता है परंतु जिन लोगों से परिचित होते हैं उनको छोड़ देते हैं और जिन लोगों की परिचित नहीं होते हैं उनका ठेला खोमचा स्टूल ब्रेंच सहित खाद्य सामग्री भी उठा ले जाते हैं।
नगर निगम के अधिकारियों दी सफाई, अतिक्रमण मुक्त अभियान का दिया हवाला
भेलूपुर जोनल अधिकारी ने वार्ता के दौरान बताया कि एक माह में लगभग तीन बार एक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमा हटाने के बाद संबंधित थाने को सुपुर्द कर दिया जाता है की पुनः अतिक्रमण न लगने पाए । उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद नगर निगम को पूरा शहर देखना है, तो हम लोग डंडा लेकर खड़े तो रहेंगे नहीं यह काम पुलिसकर्मियों का है। उनसे जब सुमन शु की बात की गई तो उन्होंने बताया कि संबंध शुल्क लगाना हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। पुनः जल्दी अतिक्रमण के खिलाफ लंका क्षेत्र में अभियान चलाया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।