सघन बस्ती की संकरी गली में चल रहा था अवैध रिफलिंग का धंधा, गेट का ताला तोड़ सिलिंडर व मशीन बाहर निकाला
सिगरा थाना क्षेत्र के सोनिया इलाके क्षेत्र से एक घर में अवैध रूप से गैस सिलेंडर रिफलिंग करने का खुलासा करते हुए 8 गैस सिलेंडर एवं रिफिलिंग करने वाली मशीन बरामद हुई है। एक मकान के कमरे में अवैध गैस सिलेंडरों के विषय में जब अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल की गई, तो मकान के मालिक द्वारा ताला नहीं खोला गया। जिसे लेकर कई घंटे तक अधिकारियों ने ताला खुलवाने की कोशिश की। अंतत: मजिस्ट्रेट को बुलाकर ताला तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई। घनी आबादी में इस तरह का अवैध रिफिलिंग करने से एक बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा था जिस पर लगाम लगाने के लिए खाद पूर्ति अधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर छापेमारी की गई।
गौरतलब है कि वाराणसी में पिछले दिनों आदमपुर थाना क्षेत्र के कोयला बाजार में एक मकान में अवैध गैस रिफलिंग के दौरान एक 14 वर्षीय बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के तीन दिन बाद प्रशासन की आंख खुली और शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि हमारी टीम ने शहर के कई स्थानों पर छापेमारी की थी। तीन टीमों को शहर के तीन स्थानों से कई सिलिंडर भी बरामद हुए हैं। अवैध रिफलिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलता रहेगा। इस तरह के अवैध कार्य में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।