वाराणसी में 5 बीघा में हो रही थी अवैध प्लाटिंग, विकास प्राधिकरण ने कराया ध्वस्त, मचा हड़कंप 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को जोन-4 के अंतर्गत नगवां वार्ड में बड़ी ध्वस्तीकरण कार्रवाई को अंजाम दिया। उपाध्यक्ष के निर्देश पर यह कार्रवाई वार्ड नगवां, काशीपुर, टिकरी क्षेत्र में की गई, जहां सोनू सिंह द्वारा बिना लेआउट स्वीकृति के लगभग 5 बीघा भूमि में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी।

उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धाराओं के तहत यह कार्रवाई की गई। मौके पर जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियंता आदर्श निराला, प्रवर्तन दल, सभी सुपरवाइजर और पुलिस बल की मौजूदगी में प्लाटिंग क्षेत्र को ध्वस्त कर दिया गया। 

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि बिना अधिकृत मानचित्र स्वीकृति के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य पूरी तरह अवैध माना जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण ने आम नागरिकों से अपील की है कि निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व VDA से मानचित्र स्वीकृत अवश्य कराएं।

Share this story