वाराणसी में 5500 वर्गमीटर में अवैध प्लाटिंग, विकास प्राधिकरण ने चलवाया बुलडोजर, मचा हड़कंप 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वीडीए की ओर से अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए रविवार को जोन-1 की प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्रवाई की। शिवपुर वार्ड के अंतर्गत मौजा परमानंदपुर, होलापुर क्षेत्र में बिना ले-आउट स्वीकृति के विकसित की जा रही लगभग 5500 वर्गमीटर भूमि पर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। वीडीए की कार्रवाई से खलबली मची रही। 

अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। इस पर प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा 27 के तहत पहले नोटिस जारी किया था, लेकिन कोई वैध जवाब या सुधार न मिलने पर रविवार को प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल की सहायता से मौके पर कार्रवाई करते हुए पूरी प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।

जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा, प्रवर्तन दल, सभी सुपरवाइजर और पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। वीडीए ने लोगों से अपील किया कि स्वीकृत ले-आउट वाले प्लॉट ही खरीदें और निर्माण कार्य शुरू करने से पहले प्राधिकृत मानचित्र की स्वीकृति जरूर लें। अन्यथा, नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Share this story