सारनाथ में 5 बीघा में अवैध प्लाटिंग, विकास प्राधिकरण ने कराया ध्वस्त

वाराणसी। विकास प्राधिकरण प्रवर्तन टीम ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जोन-2 के अंतर्गत सारनाथ क्षेत्र में 5 बीघा भूमि पर विकसित किए जा रहे अवैध प्लॉटों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई से खलबली मची रही।
प्राधिकरण के अनुसार, बब्लू कुमार और शाश्वत कुमार द्वारा मौजा-मुडली (सर्ववेद मंदिर के पीछे), थाना-चौबेपुर क्षेत्र में बिना वैध ले-आउट स्वीकृति के अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। यह उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 के प्रावधानों का उल्लंघन था, जिसके तहत पूर्व में धारा-27 के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया था।
निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, वाराणसी विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल के सहयोग से उक्त अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी श्रीप्रकाश, अवर अभियंता विनोद कुमार, प्रवर्तन दल, सुपरवाइजर तथा पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।