बनारस में पूर्व सांसद की जमीन पर अवैध कब्जा, डीएम को पत्र लिखकर परियोजना के लिए 1.36 एकड़ भूमि के इस्तेमाल का किया अनुरोध 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दुर्गाकुंड स्थित 1.36 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है, जो अमेठी निवासी और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. संजय सिंह की निजी संपत्ति है। इस संबंध में डॉ. सिंह ने वाराणसी के जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि उनकी जमीन से अवैध कब्जा हटाकर उसे केंद्र या राज्य सरकार की किसी कल्याणकारी योजना के तहत इस्तेमाल में लाया जाए। डॉ. सिंह की इस अपील के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल, डॉ. संजय सिंह के पिता, अमेठी के राजा राजर्षि रणंजय सिंह, ने 1958 में दुर्गाकुंड के आनंद बाग पार्क के पास स्थित 1.36 एकड़ जमीन वाराणसी नगर महापालिका को दान में दी थी। उनका उद्देश्य था कि इस जमीन को आनंद बाग पार्क के साथ मिलाकर एक बड़ा सार्वजनिक पार्क विकसित किया जाए। हालांकि, नगर महापालिका इस जमीन पर पार्क का निर्माण नहीं कर सकी, और धीरे-धीरे इस जमीन पर अवैध कब्जा हो गया।

1987 में, उत्तर प्रदेश सरकार ने दान की शर्तों के उल्लंघन के चलते यह जमीन राजर्षि रणंजय सिंह को वापस कर दी। इसके बाद जमीन का नामांतरण नगर महापालिका के राजस्व अभिलेख में दर्ज कर दिया गया। डॉ. संजय सिंह की अपील पर जिलाधिकारी ने जांच का आदेश दिया, जिसके बाद सदर तहसील के राजस्व कर्मियों ने जमीन का निरीक्षण किया।

जांच में पाया गया कि डॉ. सिंह की निजी जमीन पर नगर निगम के सफाईकर्मियों ने कच्चे-पक्के मकान बनाकर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। इसके अलावा, उसी जमीन पर एक सार्वजनिक शौचालय भी बना हुआ है। प्रशासन अब इस मामले की गहन जांच कर रहा है। अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की जा रही है, जिससे डॉ. संजय सिंह की जमीन को पुनः सरकारी योजनाओं के लिए उपयोग में लाया जा सके।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story