पॉश इलाके में किराने की दुकान में चल रहा था अवैध गैस रिफलिंग का धंधा, तेज धमाके से लगी आग ने ले ली दो की जान
वहीं सूचना पर पहुंची आदमपुर पुलिस और फायर सर्विस ने कुछ ही देर में आग पर काबू पाया। इस दौरान अंदर दो शव झुलसे हुए मिले। शवों को पुलिस ने मॉर्चरी भेजा। एफएसओ फायर स्टेशन ने बताया कि इस दुकान में गैस सिलेंडर रिफिलिंग और बेचने का काम होता है। यहां विस्फोट के बाद आग लगी थी। इसमें दो लोग जो काम कर रहे थे उनकी मौत दम घुटने और जलने से मौत हो गई।
धमाके के साथ लगी आग, मिले दो शव
इस संबंध में कोतवाली फायर स्टेशन के एफएसओ सतीश कुमार चिंकारा ने बताया कि कोयला बाजार में एक दुकान में आग लगी थी। यहां गैस सिलेंडर बेचने और रिफलिंग का काम होता था। धमाके के बाद यहां आग लगी थी। चेतगंज से भी फायर ऑफिसर आये, जिन्होंने आग पर बहुत कम समय में काबू पा लिया। लेकिन घटनास्थल पर धुंआ बहुत ज्यादा भरा हुआ था। हम जब अंदर गए तो अंदर दो बच्चे मृत अवस्था में मिले। उनकी मौत दम घुटने और जलने से हुई है। उनके शव को बाहर निकालकर मंडलीय चिकित्सालय भेजवाया गया है।
फिलहाल मौके पर आदमपुर पुलिस मौजूद है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फायर ऑफिसर के अनुसार, रिफलिंग के दौरान आग लगने से हादसा होना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल हम जांच करवा रहे हैं।
वहीं इस दौरान मोहल्ले में हड़कंप की स्थिति रही। घटनास्थल पर काफी भीड़ मौजदू रही। मृत दोनों बच्चों के परिजनों में शोक की लहर है। लोग बस दबे जुबान यही चर्चा कर रहे थे कि इस तरह के पॉश इलाके में अवैध गैस रिफलिंग ने दो मासूमों की जान ले ली।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।