वरूणा व असि के ग्रीन बेल्ट में ड्रोन से खोजे जाएंगे अवैध निर्माण, ये है विकास प्राधिकरण का प्लान
वाराणसी। वरूणा और असि नदी के ग्रीन बेल्ट के अवैध निर्माण करने वालों की अब खैर नहीं। ड्रोन के जरिये ग्रीन बेल्ट में अवैध निर्माण ढूंढे जाएंगे। इसके बाद उनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
विकास प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण पर नजर रखी जा रही है। पहले हुए सर्वे और वर्तमान सर्वे का मिलान करने के बाद अवैध निर्माणों पर प्राधिकरण कार्रवाई करेगा। इसके लिए हर तीन माह में तस्वीरें अपडेट होती रहेंगी, जिसके आधार पर वीडीए अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करेगा।
ड्रोन कैमरे के जरिये विकास प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी क्षेत्रों की रिकार्डिंग की जाएगी। विकास प्राधिकरण सचिव वेदप्रकाश मिश्रा ने बताया कि ग्रीन बेल्ट में होने वाले अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। ड्रोन सर्वे कराकर अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।