विजयानगरम मार्केट में ध्वस्त होंगे अवैध निर्माण, 35 दुकानदारों को नोटिस, अवैध निर्माण हटाने का आदेश

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विजयानगरम मार्केट में अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। पहले जहां 18 दुकानों को अवैध निर्माण के चलते सील किया गया था, वहीं अब 35 और दुकानों को नोटिस जारी करते हुए निर्माण हटाने का निर्देश दिया गया है।

नगर निगम द्वारा जारी नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि संबंधित दुकानदार एक सप्ताह के भीतर अपने अवैध निर्माणों को स्वयं गिरा लें। यदि तय समय सीमा के भीतर निर्माण नहीं हटाया गया, तो निगम खुद कार्रवाई करेगा और तोड़फोड़ में आने वाला खर्च भी दुकानदारों से वसूला जाएगा।

पिछले दिनों नगर निगम ने पुलिस प्रशासन की मदद से अवैध दुकानों को सील करने की कार्रवाई की थी। अब अगला चरण और कड़ा नजर आ रहा है, जिससे क्षेत्र के अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया है। निगम अधिकारियों ने बताया कि शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Share this story