VDA जोन-2 में अवैध निर्माण, लापरवाही पर दो फील्ड कार्मिकों की सेवा समाप्त, जोनल अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को शासन को भेजा पत्र 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध प्लॉटिंग और अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बुधवार को बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई। जोन-2 में अवैध निर्माण पर प्रभावी नियंत्रण में लापरवाही पर दो फील्ड कार्मिकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। वहीं जोनल अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। 

उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने जोन-02 क्षेत्र का स्थल निरीक्षण किया था, जहां व्यापक स्तर पर अवैध प्लॉटिंग और बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य पाए गए। निरीक्षण के दौरान अनियमितताओं पर उपाध्यक्ष ने कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उपाध्यक्ष द्वारा किए गए निरीक्षण में प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखा गया है। यह स्थिति न केवल प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगाती है, बल्कि शासन के निर्देशों की अवहेलना और गंभीर प्रशासनिक लापरवाही को भी दर्शाती है। उपाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि इस तरह की उदासीनता और कर्तव्यहीनता किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी।

जांच के उपरांत जोन-2 के पूर्व फील्ड कार्मिक दीपक विश्वकर्मा और विवेक गुप्ता की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गईं। वहीं जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार के विरुद्ध आवश्यक विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेज दिया गया है। प्राधिकरण द्वारा शासन को समस्त तथ्य, जांच रिपोर्ट और संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि नियमानुसार आगे की कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

उपाध्यक्ष ने सभी जोनल अधिकारियों, अभियंताओं, सुपरवाइजरों और फील्ड स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध प्लॉटिंग और अवैध निर्माण पर निरंतर निगरानी रखें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि किसी भी निर्माण कार्य की अनुमति केवल मानचित्र स्वीकृति के बाद ही दी जाए और बिना स्वीकृति पाए जाने वाले निर्माणों पर तत्काल विधिसम्मत कार्रवाई की जाए।

वीडीए ने स्पष्ट किया है कि अवैध प्लॉटिंग और अवैध निर्माण के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को सख्ती से लागू किया जा रहा है। भविष्य में यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी की भूमिका लापरवाही, उदासीनता या नियमों के उल्लंघन में पाई गई, तो उसके खिलाफ कठोरतम विभागीय और प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

Share this story