पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, 29 अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार, भारी मात्रा में कंप्यूटर, लैपटॉप बरामद 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस की साइबर क्राइम टीम और रोहनिया थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई में कुल 29 अंतरराज्यीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 24 मोबाइल फोन, 45 लैपटॉप, 40 सीपीयू, 42 मॉनीटर, 30 माउस, 40 की-बोर्ड, 55 हेडफोन और 7 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए। रोहनियां थाना क्षेत्र के अखरी में फर्जी कॉल सेंटर संचालित हो रहा था। 

vns

यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में की गई। एडीसीपी नीतू ने बताया कि अमरा चौराहा स्थित जीन पब्लिक स्कूल बिल्डिंग में पिछले कई दिनों से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। रात के समय वहां विदेशी नागरिकों को कॉल कर ठगी की जा रही थी। गुरुवार तड़के करीब 3:10 बजे पुलिस टीम ने छापेमारी कर पूरे गैंग को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार अभियुक्तों में मुख्य संचालक कौशलेन्द्र तिवारी है। पूछताछ में उसने बताया कि वे बाहरी कंपनियों से कॉलिंग पोर्टल खरीदते थे, जहां से विदेशी नागरिकों के मोबाइल नंबर मिलते थे। इसके बाद उन नंबरों पर अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के नाम से फर्जी आईवीआर कॉल की जाती थी। कॉल में डिलीवरी या खरीदारी की जानकारी दी जाती थी। संदेह होने पर विदेशी नागरिक कॉल रिसीव करते, जिसके बाद गैंग के सदस्य उन्हें फंसाने लगते।

डायलर स्क्रिप्ट पढ़कर ग्राहकों से बात करता और उन्हें झांसा देता कि पार्सल में अवैध सामग्री जैसे ड्रग्स या चाइल्ड पॉर्नोग्राफी है। इसके बाद कॉल तथाकथित "लीगल अथॉरिटी" को ट्रांसफर की जाती, जो खुद को पुलिस बताकर डराता और उनसे बिटकॉइन या गिफ्ट कार्ड के जरिए पैसा ऐंठ लेता। गैंग ने पहचान छुपाने के लिए फर्जी आधार कार्ड भी तैयार कर रखे थे।

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में पंजाब, महाराष्ट्र, नागालैंड, त्रिपुरा, गुजरात, मेघालय, राजस्थान और हरियाणा के युवक शामिल हैं। सभी की उम्र 19 से 36 वर्ष के बीच है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं, इसलिए अन्य राज्यों में भी इनके आपराधिक इतिहास की पड़ताल की जा रही है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उपनिरीक्षक विशाल कुमार सिंह, धर्मेन्द्र राजपूत, रामकुमार पाण्डेय, भरत चौधरी, नीरज गुप्ता, दिनेश सिंह, मोहम्मद परवेज, अमीर बहादुर सिंह, महिला उपनिरीक्षक रागिनी तिवारी, मान्सी चौरसिया, निरुपमा यादव, हेडकांस्टेबल कमल सिंह, रानू, चन्द्रेस सिंह, अमरनाथ यादव, कांस्टेबल सुनील कुमार, धनन्जय सिंह, मनोज कुमार, रावेन्द्र कुमार, राजू कुमार, विशाल कुमार गौड़, सुमन्त व महिला कांस्टेबल रोशनी कुमारी और साईंबर क्राईम पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी कुशवाहा, निरीक्षक मनोज तिवारी, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार जयसवाल, कांस्टेबल विराट सिंह, आदर्श आनन्द सिंह, अंकित गुप्ता व कांस्टेबल चन्द्रशेखर यादव शामिल रहे।

Share this story