वाराणसी में पकड़ी गई अवैध असलहा फैक्ट्री, एसटीएफ और पुलिस ने कुख्यात तस्कर को दबोचा, भारी मात्रा में हथियार बरामद 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एसटीएफ लखनऊ और कैंट पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 से कुख्यात असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित असलहे बरामद किए गए। गिरफ्तार तस्कर मिठाईलाल असलहे बनाने में पारंगत है और आशापुर में अवैध असलहा फैक्ट्री चलाता था। उसके खिलाफ पहले से ही आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। 

नले

डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि यूपी एसटीएफ और कैंट पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ में पता चला कि आशापुर में अवैध असलहा फैक्ट्री चलाता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में असलहा बरामद किया। इसमें प्रतिबंधित 9 एमएम की पिस्टल भी शामिल हैं। कुख्यात तस्कर मिठाईलाल ने फिलहाल सारनाथ थाना के आशापुर रुपमपुर में अपना अड्डा बना रखा था। मूलरूप से वह मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना के भुईली खास गांव का रहने वाला है। 

भारी मात्रा में हथियार बरामद 
अवैध असलहा फैक्ट्री से तीन 9 एमएम पिस्टल, एक अर्ध निर्मित 32 बोर रिवाल्वर और उसके कलपुर्जे, 315 बोर का एक कारतूस, 38 बोर के 2 कारतूस, 7.62 एके 47 एक कारतूस, .45 बोर एक कारतूस, 12 बोर एक कारतूस, 315 बोर के 2 मिस कारतूस, 9 एमएम के 4 मिस कारतूस, 38 बोर के दो मिस कारतूस, 32 बोर के दो मिस कारतूस और 303 बोर का एक मिस कारतूस बरामद किया गया। इसके अलावा 7.62 एमएम के 8 अदद खोखे, 8 एमएम केएफ के दो खोखे, 32 बोर पिस्टल के 4 मैगजीन, 9 एमएम पिस्टल की मैगजीन नाजायज, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण, ट्रेन का एक टिकट और 452 रुपये नकद मिले। 

पहले हथियारों की करता था सप्लाई
डीसीपी ने बताया कि तस्कर पहले असलहों की सप्लाई करता था। उसके खिलाफ वाराणसी के कैंट, मंडुवाडीह समेत अन्य थानों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। अवैध असलहों के खरीदारों का पता लगाकर उन पर भी शिकंजा कसा जाएगा। 


पुलिस और एसटीएफ टीम 
गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसटीएफ के उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी, विद्यासागर, हेड कांस्टेबल आलोक पांडेय, अमित कुमार सिंह, स्वरूप कुमार पांडेय, चालक अफजाल के साथ ही कैंट एसओ शिवकांत मिस्रा, उपनिरीक्षक आशुतोष तिवारी, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल सचिन मिश्रा, आशीष मिश्रा, सचिन कुमार और मनमोहन कुमार शामिल रहे। पुलिस कमिश्नर ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।

Share this story