IIT BHU छात्रा से छेड़खानी : सातवें दिन भी पुलिस के हाथ खाली, मौन धरने पर बैठे छात्र 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोपितों को अभी तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है। घटना के सात बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से नाराज आईआईटी बीएचयू के छात्र बुधवार को डायरेक्टर आफिस के सामने धरने पर बैठ गए। छात्र मौन होकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं। छात्रों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द आरोपितों को गिऱफ्तार किया जाए। मौके पर बीएचयू के सुरक्षाकर्मी व पुलिस को तैनात किया गया है। 

vns

दो तारीख की देर रात आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ तीन युवकों ने छेड़खानी की थी। गन प्वाइंट पर उसके कपड़े उतरवाए और छेड़खानी की। इससे छात्रों में उबाल है। घटना के छह दिन बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर काफी संख्या में आईआईटी के छात्र बुधवार को डायरेक्टर आफिस पहुंचे और वहीं धरने पर बैठ गए। धरने के लिए बाकायदा गाइडलाइन लागू की गई है। इसमें सिर्फ आईआईटी के छात्रों का कार्ड चेक कर उन्हें ही एंट्री दी जा रही है। वहीं बिना किसी नारेबाजी के शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करने की अपील की गई है। 

vns

धरनारत छात्र प्रणव ने कहा कि घटना को सात दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस आरोपितों को पकड़ नहीं सकी है। पुलिस की ओर से बीच-बीच में कुछ ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। पीड़िता का स्टेटमेंट चेंज करने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस कह रही कि तीनों को साथ में पकड़ना है एक-एक करके नहीं पकड़ सकते। पुलिस मामले में लापरवाही कर रही है। हमारा यही मुद्दा है कि पीड़िता को हर हाल में न्याय मिले।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story