IIT BHU छात्रा के साथ बाइक सवार युवकों ने की छेड़खानी, सड़क पर उतरे छात्र, किया विरोध प्रदर्शन, निदेशक कार्यालय का घेराव
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) की छात्रा के साथ बुधवार की देर रात बाइक सवार तीन युवकों ने गंदी हरकत की। छात्रा को अलग ले जाकर उसके कपड़े फाड़ दिए। वहीं मोबाइल से वीडियो बनाया। घटना की जानकारी होने के बाद बीएचयू के छात्रों में जबर्दस्त आक्रोश है। छात्रों ने हैदराबाद गेट के पास सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं निदेशक कार्यालय का घेराव कर रहे हैं। छात्रों ने बीएचयू के चीफ प्राक्टर को हटाने की मांग की। वहीं निदेशक हाय-हाय के नारे लगाए। सूचना के बाद एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
आईआईटी बीएचयू के शोध छात्र ने बताया कि बुधवार की देर रात आईआईटी की छात्रा और छात्र अपने हॉस्टल जा रहे थे। इस दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन युवकों ने दोनों को अलग-अलग कर दिया। छात्रा का मुंह दबाकर उसे दूसरी तरफ ले गए। उसके कपड़े फाड़ दिए। वहीं उसका वीडियो भी बनाया। 10-15 मिनट बाद उसे छोड़ दिया। इसकी जानकारी होने पर छात्रों ने विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी और निर्देशक को पत्र लिखा। आरोप है कि सूचना के बावजूद बीएचयू प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
करीब 2000 से ज्यादा छात्रों कैंपस में जाम लगाकर प्रोटेस्ट किया। इस दौरान डायरेक्टर हाय-हाय के नारे लगाए। साथ ही क्लोज कैंपस की मांग की। सभी छात्र-छात्राएं हैदराबाद के चौराहे से डीजी कॉर्नर से उठकर आईआईटी निदेशक कार्यालय पहुंचे। छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए निदेशक कार्यालय को घेर लिया। सभी छात्र-छात्राएं कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। छात्रों से बातचीत की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।