IIT कानपुर बना रहा मंडुवाडीह और भिखारीपुर फ्लाईओवर की डिजाइन, हो चुका है सर्वे 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मंडुवाडीह चौराहा और भिखारीपुर में बनने वाले फ्लाईओवर की डिजाइन आईआईटी कानपुर की टीम तैयार कर रही है। इसके लिए टीम पहले ही सर्वे कर चुकी है। जुलाई तक डिजाइन प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही है। डिजाइन मिलने के बाद पिलर निर्माण का काम शुरू करा दिया जाएगा। 

लहरतारा-बीएचयू-करौंदी मार्ग के चौड़ीकरण का काम करने वाली कार्यदायी संस्था ही दोनों फ्लाईओवरों का निर्माण कराएगी। मंडुवाडीह चौराहे पर 59.40 करोड़ की लागत से 676 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनेगा। इसमें भी 5.5 मीटर की सर्विस लेन रहेगी। भिखारीपुर फ्लाईओवर बरेका से पहले से वाई आकार का होगा। फ्लाईओवर की एक छोर भिखारीपुर की ओर 782 मीटर और दूसरा सुंदरपुर की ओर 299 मीटर तक रहेगा। इसके पास भी 5.5 मीटर की सर्विस लेन बनाई जानी है। 

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार तीन मार्च को शासन ने मंजूरी दी थी। इसके बाद आईआईटी कानपुर को डिजाइन के लिए भेजा गया है। लंका पर सड़क चौड़ीकरण का काम चालू है। अप्रैल में ही दुकानों को चिह्नित कर दुकानदारों को मुआवजा दे दिया गया था। यहां फोरलेन के तहत सड़क चौड़ीकरण का काम हो रहा है।

Share this story