IIT-BHU का 13वां दीक्षांत समारोह 28 अक्टूबर को, 1954 छात्रों को मिलेगी उपाधि

IIT BHU
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बीएचयू का 13वां दीक्षांत समारोह 28 अक्टूबर को स्वतंत्रता भवन में सुबह 9 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न पाठ्यक्रमों के 1954 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इनमें 1060 बीटेक, 319 आईडीडी, 263 एमटेक/एम फार्मा, 49 एमएससी और 13 बी.आर्क के छात्र शामिल हैं। इसके अलावा, 250 से अधिक शोधार्थियों को डॉक्टरेट की उपाधि दी जाएगी।

इस समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि होंगे, जबकि बोर्ड ऑफ गवर्नर के चेयरमैन पद्मश्री डॉ. कोटा हरिनारायण कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। दीक्षांत समारोह का संचालन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी करेंगे।

आईआईटी (बीएचयू) द्वारा अपने पूर्व छात्रों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जाएगा। इस साल आठ पूर्व छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा, जिसमें प्रोफेसर अनुज श्रीवास्तव (शैक्षणिक क्षेत्र), अनिल के. सचदेव और डी. गोस्वामी (उद्योग/उद्यमिता), डॉ. वीके रैना (प्रोफेशनल क्षेत्र), डॉ. अवधेश कुमार सिंह (सार्वजनिक जीवन), डॉ. हेमा सिंह (रिसर्च एंड इनोवेशन), और सुदीप्ता दत्ता व शुभम पालीवाल (यंग एलुमिनस एचीवर अवार्ड) शामिल हैं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story