IIT BHU का 13वां दीक्षांत समारोह, भव्या मल्होत्रा और आदित्य कुमार को सर्वोच्च सम्मान

IIT BHU
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू का 13वां दीक्षांत समारोह 28 अक्तूबर को स्वतंत्रता भवन सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर 2023-24 के पास आउट छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, जिनमें 60 मेधावी छात्रों को 125 मेडल और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इनमें 99 मेडल और 26 प्राइज शामिल हैं। 99 मेडल में से 97 गोल्ड, एक सिल्वर और एक प्रतिष्ठित प्रिंस ऑफ वेल्स मेडल होगा।

इस बार दीक्षांत समारोह की सबसे बड़ी मेधावी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की बीटेक छात्रा भव्या मल्होत्रा हैं, जिन्हें 17 मेडल और पुरस्कार मिलेंगे। इनमें 12 गोल्ड, एक सिल्वर और चार कैश प्राइज शामिल हैं। भव्या को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता के लिए डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, केमिकल इंजीनियरिंग के बीटेक छात्र आदित्य कुमार को बीटेक कोर्स में ओवरऑल टॉपर होने के लिए प्रेसिडेंट्स गोल्ड मेडल दिया जाएगा। आदित्य को कुल नौ पुरस्कार और मेडल मिलेंगे, जिनमें छह गोल्ड और तीन अन्य प्राइज शामिल हैं।

अन्य मेधावी छात्रों में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के अथर्व भट्ट को सात मेडल और पुरस्कार मिलेंगे, जबकि सिविल इंजीनियरिंग के नव्वय ढिंगरा को छह मेडल और प्राइज प्रदान किए जाएंगे। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र सार्थक शर्मा को पांच मेडल, मेटलर्जी इंजीनियरिंग की अनुष्का भारद्वाज को पांच मेडल और सिरामिक इंजीनियरिंग की पूर्वी देसाई को चार गोल्ड मेडल और पुरस्कार से नवाजा जाएगा। फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग के बीटेक छात्र को भी चार गोल्ड और प्राइज दिए जाएंगे। दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले उपाधिधारकों को 1500 रुपये जमा कर सदरी और उत्तरीय की ड्रेस कोड का पालन करना होगा। छात्रों को क्रीम कलर का धोती-कुर्ता या कुर्ता-पायजामा, और छात्राओं को क्रीम कलर का सलवार-कमीज या साड़ी पहनना अनिवार्य होगा। 27 अक्तूबर को समारोह से पहले रिहर्सल आयोजित की जाएगी। साथ ही, मेडल और उपाधि पाने वाले छात्रों के लिए 250 रुपये में हॉस्टल रूम और 150 रुपये में कॉमन रूम की व्यवस्था होगी, जिसकी बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story