IIT BHU में 10 युवा वैज्ञानिकों की होगी भर्ती, 50 हजार तक मिलेगा वेतन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईआईटी-बीएचयू ने अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए 10 से अधिक युवा वैज्ञानिकों की भर्ती की घोषणा की है। इसके लिए संस्थान ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों पर शोध और सर्वेक्षण में रुचि रखने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। भर्ती का उद्देश्य भारत सरकार और अन्य रिसर्च एजेंसियों से मिले प्रोजेक्ट्स पर गहन अध्ययन, डेटा संग्रहण, और अनुसंधान कार्य को आगे बढ़ाना है।

भर्ती विवरण :
•    पद: जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ), सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ), पोस्ट-डॉक्टोरल रिसर्चर।
•    योग्यता: पीएचडी और बीटेक डिग्री धारक।
•    वेतन: 22,000 से 50,000 रुपये प्रतिमाह।

मैटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग में एक पोस्ट-डॉक्टोरल वैज्ञानिक की नियुक्ति होगी, जो जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। इस पद के लिए 50,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2025 है। केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में जूनियर रिसर्च फेलो की नियुक्ति 37,000 रुपये मासिक वेतन पर होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2025 है।

शोध का फोकस क्षेत्र
इन शोधार्थियों का कार्यक्षेत्र रक्षा, हेल्थकेयर वेस्ट, 5जी, मिट्टी जांच, गैस, तरंगों, ऊर्जा, और पहाड़ों पर ब्लास्ट के प्रभाव जैसे विषयों पर होगा।

आवेदन प्रक्रिया
आवेदन के लिए आईआईटी-बीएचयू की वेबसाइट पर संबंधित नोटिफिकेशन और आवेदन पत्र उपलब्ध है। फॉर्म को डाउनलोड करके भरें और उसकी सॉफ्ट कॉपी ईमेल के माध्यम से संबंधित विभाग को भेजें। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यह पहल वैज्ञानिक अनुसंधान को प्रोत्साहन देने और नई प्रतिभाओं को मौका देने के लिए की गई है।

Share this story