IIT BHU में 30 नवंबर से प्लेसमेंट, आएंगी 400 से अधिक कंपनियां
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू का प्लेसमेंट 30 नवंबर की रात से शुरू होगा। इस बार पिछली बार से अधिक कंपनियां इसमें आएंगे। 400 से अधिक नामी कंपनियों के प्लेसमेंट में शामिल होने की उम्मीद है। कुछ कंपनियां आनलाइन इंटरव्यू करती हैं। इसके लिए आईआईटी में सेटअप तैयार किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट की तैयारी में आईआईटी प्रशासन जुट गया है।
30 नवंबर की रात 12 बजे के बाद यानी एक दिसंबर से प्लेसमेंट शुरू होगा। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट समन्वयक प्रोफेसर सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक लगभग 300 कंपनियां संपर्क कर चुकी हैं। कंपनियों के प्रतिनिधि 27-28 नवंबर तक प्लेसमेंट के लिए कैंपस में पहुंच जाएंगे। पिछली बार 315 कंपनियां आई थीं। इस बार आंकड़ा 400 से अधिक है।
इस बार प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों की संख्या अधिक है। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार प्लेसमेंट भी अधिक होगा। इसके लिए पिछले तीन माह से छात्रों की स्क्रीनिंग चल रही है। उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है। प्लेसमेंट के लिए अभी तक 1800 से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकरण करा चुके हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।