IIT BHU को मिलेगी 400 करोड़ की छह परियोजनाओं की सौगात, बनेगा 500 सीटों वाला आडिटोरियम, 524 बेड के दो हॉस्टल बनेंगे
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू का 13वां दीक्षांत समारोह सोमवार को आयोजित होगा। इस दौरान मेधावियों को मेडल दिए जाएंगे। वहीं आईआईटी को 400 करोड़ की छह परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। 524 बेड के दो हास्टल बनेंगे। इसके अलावा 500 सीटों वाले आडिटोरियम की नींव रखी जाएगी। इनोवेटर्स और वैज्ञानिकों के लिए छह मंजिला सेंटेनरी रिसर्च पार्क तैयार किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इसका शुभारंभ करेंगे।
ये है परियोजना
आईआईटी बीएचयू में रक्षा और प्रिसिजन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक नई अत्याधुनिक एडवांस बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। इस बिल्डिंग में कन्वेंशन एरिया, डिजिटल लाइब्रेरी, समिति कक्ष, स्वागत क्षेत्र, वेटिंग लॉन्ज, 16 यात्री क्षमता की लिफ्ट, मालवाहक लिफ्ट, लैब, फैकल्टी चैंबर और रिसर्च ऑफिसर्स के लिए हॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह हब यूपीएस, अग्निशामक, अलार्म सिस्टम, जल आपूर्ति, अग्नि सुरक्षा प्रणाली, डीजल जनरेटर और जल टैंक से सुसज्जित होगा। इस परिसर में दो ब्लॉक होंगे, जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए सेंटर, स्टूडेंट कंप्यूटिंग सर्विसेज, दुकानों, शौचालय ब्लॉक और प्रोजेक्शन रूम जैसी सुविधाएं भी होंगी।
IIT स्टाफ के लिए आवासीय सुविधा
पहली बार आईआईटी बीएचयू में स्टाफ के लिए आवासीय सुविधाएं भी बनाई जा रही हैं, जिसमें 120 कमरों का आवासीय परिसर होगा। इन अपार्टमेंट्स में पर्याप्त पार्किंग और आधुनिक बाथरूम फिटिंग की सुविधा दी जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।