IIT BHU छात्रा संग दुष्कर्म आरोपितों पर लगा गैंगस्टर, घटना के दो माह बाद पकड़े गए
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू छात्रा संग दुष्कर्म के आरोपितों पर पुलिस ने गैंगस्टर लगाया है। उनके खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। घटना के दो माह बाद पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया था। फिलहाल जिला कारागार में बंद हैं।
एक नवंबर की रात आईआईटी की छात्रा के साथ घटना हुई थी। छात्रा अपने मित्र के साथ रात में हास्टल से बाहर घूम रही थी। उसी दौरान पहुंचे बुलेट सवार तीन युवकों ने छात्रा के साथी को मारपीटकर वहां से भगा दिया। वहीं छात्रा को गन प्वाइंट पर लेकर कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाया। वहीं दुष्कर्म किया। घटना के दूसरे दिन छात्रों में उबाल आ गया। बीएचयू में जबर्दस्त धरना-प्रदर्शन हुए।
पुलिस सीसीटीवी कैमरे से फुटेज के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों तक पहुंची। पुलिस ने आनंद चौहान उर्फ अभिषेक चौहान, कुणाल पांडेय और सक्षम पटेल को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।