IIT BHU की छात्रा से दुष्कर्म मामले में कांग्रेस का हल्ला बोल, PM Modi के संसदीय कार्यालय के घेराव के दौरान जमकर हुई नोकझोंक !
वाराणसी। IIT BHU की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले को लेकर बुधवार को कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता मुखर हो गए हैं। गिरफ्तार हुए दुष्कर्म के आरोपियों का संबंध बीजेपी (BJP)से होने पर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर वाराणसी स्थित पीएम मोदी(PM) के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय का घेराव करने सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे। गुरुधाम चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी (PM Modi) और बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के संसदीय जनसंपर्क जाने से रोकने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।
दुष्कर्म के गिरफ्तार आरोपियों का संबंध बीजेपी आईटी सेल से होने के आरोप को लेकर आक्रोशित कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुरुबाग से पीएम मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय की तरफ जैसे ही रुख किया पुलिस (Police) ने सुरक्षा घेरा और बैरिकेडिंग से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक दिया। पुलिस के द्वारा रास्ता रोक जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस अधिकारियों में जमकर कहासुनी हुई। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग को हटाने की कोशिश किया, जिससे पुलिसकर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नोकझोंक भी हुई।
इस दौरान कांग्रेस के जिला और महानगर सहित प्रदेश के कई पदाधिकारियों की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। वहीं सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट (Police Commissionerate) काशी जोन के डीसीपी (DCP) आर.एस गौतम और एसीपी भेलूपुर सहित महिला पुलिसकर्मी, पीएससी के साथ कई थानों की पुलिस टीम मौजूद रही।
देखें तस्वीरें
देखें वीडियो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।