आईआईटी बीएचयू छात्रा दुष्कर्म मामले में जिरह जारी, अगली सुनवाई 13 जनवरी को, फास्ट ट्रैक कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दर्ज हो रहा बयान
वाराणसी। वर्ष 2023 में आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में मंगलवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट (प्रथम) में सुनवाई हुई। अदालत में पीड़िता का बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज किया गया, जिस पर बचाव पक्ष के वकील ने जिरह की। जिरह की कार्रवाई पूरी न हो पाने के कारण अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि 13 जनवरी तय की है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज हुआ बयान
फास्ट ट्रैक कोर्ट (प्रथम) के न्यायाधीश कुलदीप सिंह की अदालत में पीड़िता को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। अदालत के आदेश पर बचाव पक्ष द्वारा जिरह की जा रही है, जिसे अगली तारीख पर आगे बढ़ाया जाएगा। अभियोजन की ओर से एडीजीसी मनोज कुमार गुप्ता ने अदालत में पक्ष रखा।
अभियोजन पक्ष ने दी जानकारी
एडीजीसी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को पीड़िता को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया और उससे जिरह की गई। चूंकि जिरह पूरी नहीं हो सकी, इसलिए कोर्ट ने अगली तिथि पर इसे जारी रखने का निर्देश दिया है।
पहले दर्ज हो चुका है विवेचक का बयान
दिसंबर माह में हुई पिछली सुनवाई के दौरान मामले के प्रथम विवेचक इंस्पेक्टर सहजानंद श्रीवास्तव का बयान अदालत में दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया था कि पीड़िता की लिखित तहरीर के आधार पर 2 नवंबर 2023 को लंका थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। सुनवाई के दौरान तीनों आरोपितों के वकीलों ने प्रार्थना पत्र देकर मांग की थी कि विवेचक के बयान से पहले पीड़िता की शेष जिरह कराई जाए, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया था।
क्या है पूरा मामला
मामला 2 नवंबर 2023 की रात का है, जब बीएचयू परिसर में छात्रा के साथ तीन युवकों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया था। आरोपित बीजेपी आईटी विंग से जुड़े बताए गए थे। बाद में सभी आरोपितों को जमानत मिल चुकी है और फिलहाल मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
सुनवाई पर बनी है नजर
अदालत में अब पीड़िता की जिरह पूरी होने के बाद आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी। 13 जनवरी को होने वाली अगली सुनवाई पर इस बहुचर्चित मामले में आगे की कार्रवाई को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

