IIT BHU छात्रा के साथ छेड़खानी : छात्रों ने कैंपस में निकाला आक्रोश मार्च, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बुधवार को एक बार फिर आईआईटी के छात्र आंदोलित दिखे। छात्रों के मार्च के दौरान परिसर में We Want Justice का नारा गूंज उठा। छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपितों की अभी तक गिरफ्तारी न होने से छात्रों में खासा आक्रोश है। छात्रों ने परिसर में आक्रोश मार्च निकाला। मार्च हैदराबाद गेट होते विश्वकर्मा हॉस्टल और फिर धनराजगिरी चौराहे से वापस आईआईटी बीएचयू कैम्पस पहुंचा। आईआईटी के पार्लियामेंट ने रणनीति बनाई। छात्रों ने कहा कि यह मार्च न आईआईटी और बीएचयू प्रशासन के खिलाफ है और न ही सरकार के खिलाफ, यह पुलिस की हीलाहवाली के खिलाफ है जिसने अभी तक को सख्त एक्शन नहीं लिया है। हमें न्याय चाहिए और हमारी बहन को न्याय चाहिए जिसके साथ यह घटना घटी है।
वी वांट जस्टिस के नारों से गोंजा परिसर
एक हफ्ता होने के बाद भी छात्रा के आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करने में नाकाम है। ऐसे में आईआईटी के छात्रों ने बुधवार सुबह से ही कैम्पस में मौन प्रोटेस्ट शुरू किया। यहां सड़क पर बैठे छात्र-छात्रांए लैपटॉप पर अपना प्रोजेक्ट सब्मिट करते भी दिखे तो हाथों में क्रिमिनल कहां है? और बेटी से पीड़िता कब तक ? जैसे स्लोगन लिखे पोस्टर भी लिए दिखे। छात्रों ने शाम में चार बजे तक मौन धरना दिया और किसी भी प्रकार की नारेबाजी नहीं की। इसके बाद आईआईटी बीएचयू की पार्लियामेंट के प्रेसिडेंट के कहने पर आक्रोश मार्च निकला गया, जिसमें सबसे आगे छात्रा महामना की तस्वीर लेकर चल रहीं थी और वी वांट जस्टिस का नारा लगा रही थीं।
हमें चाहिए पुलिस और सरकार की मदद
आईआईटी बीएचयू की पार्लियामेंट के प्रेसिडेंट ने मार्च के खत्म होने के बाद कहा कि हम लोग सुबह से यहां एक बार फिर न्याय के लिए मौन धरना दे रहे थे, लेकिन हमारे पास न आईआईटी एडमिनिस्ट्रेशन से और न ही पुलिस की तरफ से कोई अधिकारी मिलने आया और न ही कोई आश्वासन मिला कि आरोपित पकडे जाएंगे या पकड़ लिए गए हैं। हम दिन भर यहां न्याय की आस में बैठे रहे पर किसी ने हमारी नहीं सुनी। ऐसे में हमने आक्रोश मार्च निकाला, जो वापस कैम्पस में ही आकर समाप्त हुआ। हमें पुलिस से मदद चाहिए सरकार से मदद चाहिए, जिन लोगों ने हमारे कैम्पस की छात्रा के साथ हमारी बहन के साथ गलत हरकत की है वो लोग आराम से घूम रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।