IIT BHU छात्रा से छेड़खानी मामला : विश्वविद्यालय प्रशासन से सात बिंदुओं पर बनी सहमति, छात्रों ने समाप्त किया धरना 

g
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुई छेड़खानी की घटना को लेकर चल रहा छात्रों का धरना समाप्त हो गया। विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ सात बिंदुओं पर सहमति बनी। इसके बाद छात्रों ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की। 

 

आईआईटी बीएचयू की छात्रा रात में एक बजे हास्टल से बाहर कहीं जा रही थी। उसी दौरान बाइक सवार तीन युवकों ने छात्रों को एक किनारे ले जाकर उसके कपड़े फाड़ दिए। वहीं वीडियो भी बनाया। इसकी जानकारी होने के बाद आईआईटी के स्टूडेंस्ट ने गुरुवार की सुबह आंदोलन शुरू कर दिया। हजारों की संख्या में छात्र जिमखाना ग्राउंड में धरने पर बैठ गए थे। छात्रा के साथ इस तरह की घटना को लेकर लखनऊ और फिर दिल्ली तक हड़कंप मच गया। प्रियंका गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक ने ट्वीट कर सरकार को घेरा। 

 

उधर, निदेशक मौके पर नहीं पहुंचे, तो छात्रों का आक्रोश बढ़ता गया। इसके बाद देर शाम मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पहले छात्रों और फिर आईआईटी निदेशक से बातचीत की। उन्होंने कैंपस में छात्रों को सरक्षा की गारंटी दी। इसके बाद छात्रों ने धरना समाप्त कर दिया। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story