IIT BHU छात्रा से छेड़खानी करने वाले पुलिस की पकड़ से दूर, आज फिर आंदोलन कर सकते हैं छात्र

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में बीटेक सेकेंड ईयर की छात्रा से छेड़खानी को लेकर छात्रों में आक्रोश बरकरार है। छात्रा से गन प्वाइंट पर कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने वाले आरोपित घटना के 7वें दिन भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इसको लेकर बुधवार को आईआईटी बीएचयू में प्रोटेस्ट की तैयारी है। ज्यादा से ज्यादा छात्रों के जुटने का आह्वान किया गया है। डायरेक्टर ऑफिस पर छात्र जुटेंगे। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 

vns

2 नवंबर की रात हुई थी घटना
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) आईआईटी बीएचयू कैंपस में बुधवार 2 नवंबर को डेढ़ बजे रात दोस्त के साथ घूम रही आईआईटी की एक छात्रा से बाइक सवार 3 बदमाशों ने बदसलूकी की। छात्रा को निर्वस्त्र कर वीडियो भी बनाया। घटना के बाद आरोपित कैंपस के हैदराबाद गेट से बाहर निकलकर फरार हो गए। इस घटना से छात्र-छात्राएं बेहद नाराज हैं।

vns

छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील
छात्रों ने कहा कि हाल की घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए, स्टूडेंट पार्लियामेंट सभी से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का अनुरोध करती है। निदेशक कार्यालय के सामने (लाइब्रेरी रोड) सभी छात्रों से जुटने का आह्वान किया गया है। कहा कि शांतिपूर्ण विरोध का एकमात्र मकसद है, तत्काल न्याय। इसके लिए अभियान चलाना है। दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग रखनी है।

vns

छात्र ऐसे करेंगे प्रोटेस्ट 


• नारेबाजी करनी है। लेकिन कोई गलत बयानबाजी या मीडिया से बात न करें।

• प्रोटेस्ट में आने वाले अपने साथ एक ID कार्ड भी लेकर आएं।

• सभी प्रोफेसर और नॉन टीचिंग स्टाफ से अनुरोध है कि वे इस मुद्दे में हमारे साथ आए ।

• धरना स्थल पर आप सभी को पोस्टर भी दिए जाएंगे।

बन रहे नियम-कायदे, लेकिन आरोपी पकड़ से दूर

छात्रों का कहना है कि आरोपित अभी तक बाहर खुले में घूम रहे हैं। वाराणसी के बड़े पुलिस अफसर रोजाना BHU में आकर नियम-कायदे बनवाकर जा रहे हैं। हॉस्टलों और कैंपस की व्यवस्था पर बैठक कर रहे हैं। लेकिन, छेड़छाड़ कर वीडियो बनाने वाले दरिंदों की लोकेशन पर पुलिस केवल विवेचना कर रही है। वाराणसी पुलिस ने UP-STF, क्राइम ब्रांच समेत 6 टीमों को इस काम में लगा रखा है। 225 से ज्यादा CCTV कैमरों के फुटेज देखे गए। 15 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ हुई। आखिरकार, बुलेट से आए आरोपित कहां विलुप्त हो गए। पुलिस उनको क्यों नहीं ट्रैक कर पा रही है। DCP काशी आरएस गौतम के अनुसार, जांच काफी बारीकी से की जा रही है। कोई निर्दोष न फंसे, इसलिए काफी पड़ताल की जा रही है।

यूपी एसटीएफ और पुलिस टीम को 6 दिन तक नहीं मिली लोकेशन
जांच अधिकारियों का कहना है कि घटना आधी रात की थी। डेढ़ बजे कैंपस या उसके बाहर नाइट विजन वाले कैमरे नहीं थे। लिहाजा, फुटेज स्पष्ट नहीं है। केवल बुलेट 350CC बाइक ही दिख रही है। ये भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि अपराधी रात में किसी छोटे गेट से बाहर पैदल ही भाग गए हो। और बुलेट कैंपस में ही किसी जगह खड़ी किए हो। बाद में आकर उसे ले गए हो।

Share this story