IIT BHU में AI लर्निंग कोर्स, रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल फॉर्म जारी
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में एआई लर्निंग कोर्स की शुरुआत होगी। इसमें रजिस्ट्रेशन कराने के लिए गूगल फॉर्म जारी कर दिया गया है। सिविल इंजीनियरिंग विभाग में 7 से 18 जुलाई तक इसकी कक्षाएं चलेंगी। इसमें अभ्यर्थियों को एआई तकनीकी से जुड़ी बारीकियां सिखाई जाएंगी।
अभ्यर्थियों को एआई व इसके एप्लीकेशन, मशीन लर्निंग एल्गोरिदम, डेटा संग्रह व सेंसर, प्री-प्रोसेसिंग व फीचर एक्सट्रक्शन, बुनियादी ढांचे की निगरानी के लिए एआई मॉडल, मल्टी-मॉडल डेटा फ्यूजन व इंटीग्रेशन, संरचनात्मक स्वास्थ्य निगरानी में जैव-प्रेरित एआई, वास्तविक समय संरचनात्मक स्वास्थ्य निगरानी और बुनियादी ढांचे की निगरानी में मेटा-लर्निंग सिखाया जाएगा।
अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरना होगा। आईआईटी बीएचयू के छात्रों से 500 रुपये रजिस्ट्रेशन चार्ज लिया जाएगा। वहीं, बाहरी छात्रों को 1800 रुपये और प्रोफेसरों को 5900 रुपये का भुगतान करना होगा।
विदेशी छात्रों की फीस 350 डॉलर यानी कि 30 हजार रुपये होगी। वहीं, वह विदेशी जो छात्र नहीं हैं उन्हें 42 हजार रुपये देने होंगे। इंडस्ट्री और रिसर्च संगठन से जुड़े लोगों को 11800 रुपये का भुगतान करना होगा। इस कोर्स को पढ़ाने के लिए विदेश से भी प्रोफेसर बुलाए जाएंगे।

