IIT BHU में प्लेसमेंट सीजन कल से शुरू, दुनिया की नामी कंपनियां लेंगी साक्षात्कार, 1300 छात्रों के चयन की तैयारी

IIT BHU
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया शनिवार, 30 नवंबर से शुरू होगी। इस बार गूगल और लैंड रोवर समेत 400 प्रतिष्ठित कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आई हैं। नौ दिनों तक चलने वाली इस प्रक्रिया में करीब 1300 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा।

प्लेसमेंट प्रक्रिया को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने सतीश धवन हॉस्टल को मुख्य केंद्र बनाया है। पूरी प्रक्रिया के संचालन हेतु 80 छात्रों की टीमें बनाई गई हैं, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से 24x7 काम करेंगी। प्रत्येक छात्र को टेस्ट और इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना होगा।

हर साल की तरह इस बार भी "वन स्टूडेंट, वन जॉब" पॉलिसी लागू है। इसके तहत, यदि कोई छात्र एक कंपनी से चयनित होकर ऑफर स्वीकार करता है, तो उसे दूसरी कंपनी में इंटरव्यू देने की अनुमति नहीं होगी। यह पॉलिसी अधिक से अधिक छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर दिलाने के उद्देश्य से लागू की गई है।

प्रो. सुशांत श्रीवास्तव, प्रमुख, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल, ने बताया कि प्लेसमेंट प्रक्रिया 8 दिसंबर तक चलेगी। विदेशी कंपनियों की भागीदारी को देखते हुए, इंटरव्यू प्रक्रिया रात भर भी चलेगी। इसके अलावा, छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए कंपनियों को वेटिंग लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया गया है। यदि कोई चयनित छात्र ऑफर छोड़ता है, तो वेटिंग सूची में अगले छात्र को मौका मिलेगा।

इस बार की प्लेसमेंट प्रक्रिया से छात्रों और कंपनियों के बीच बेहतर समन्वय की उम्मीद की जा रही है। आईआईटी बीएचयू में प्लेसमेंट का यह सीजन प्रतिभाशाली छात्रों के लिए सुनहरे अवसर लेकर आया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story