IIT BHU Placement : चौथे दिन 52 छात्रों को नौकरी का ऑफर, 1.68 करोड़ का पैकेज
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में इस समय प्लेसमेंट की प्रक्रिया चल रही है। चौथे दिन 14 कंपनियों ने 52 छात्रों को नौकरी का ऑफर दिया। अब तक 232 कंपनियां 801 विद्यार्थियों को नौकरी का ऑफर दे चुकी हैं। सबसे कम 10 लाख और सर्वाधिक 1.68 करोड़ का पैकेज मिल चुका है।
आईआईटी बीएचयू के धनराज हास्टल के कमरों में साक्षात्कार की प्रक्रिया चल रही है। कंपनियों के प्रतिनिधियों की ओर से छात्रों का साक्षात्कार लिया जा रहा है। उनकी प्रतिभा और शैक्षणिक योग्यता के अनुसार उन्हें नौकरी का ऑफर दिया जा रहा है। प्लेसमेंट की वजह से छात्रों में उत्साह का माहौल है।
अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी दिखा रहीं दिलचस्पी
आईआईटी बीएचयू के छात्रों को नौकरी देने में अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी दिलचस्पी दिखा रही हैं। कंपनियों ने नौ छात्रों को नौकरी का ऑफर दिया है। 77 लाख से लेकर 45 लाख तक का पैकेज दिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।