आईआईटी बीएचयू में नई 'स्तुति बजाज स्कॉलरशिप' की शुरुआत, गरीब छात्राओं की होगी मदद
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में एक नई स्कॉलरशिप की शुरुआत की जा रही है, जिसका नाम संस्थान की पूर्व छात्रा स्तुति बजाज के नाम पर रखा गया है। यह स्कॉलरशिप स्तुति के माता-पिता, नीता बजाज और राकेश बजाज, द्वारा संस्थान को दी गई एक करोड़ रुपये की दान राशि से संचालित की जाएगी। इस स्कॉलरशिप के लिए पहली किस्त के तौर पर 30 लाख रुपये की राशि संस्थान को सौंपी गई है। यह अनुदान स्तुति बजाज की याद में दिया गया है, जिनका 22 दिसंबर 2022 को मात्र 35 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।
स्कॉलरशिप का उद्देश्य और पात्रता
'स्तुति बजाज स्कॉलरशिप' का उद्देश्य आईआईटी बीएचयू के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग की गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। केवल वे छात्राएं, जो इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में अध्ययनरत हैं और आर्थिक रूप से जरूरतमंद हैं, इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र होंगी।
प्रत्येक वर्ष 24 सितंबर को, स्तुति बजाज के जन्मदिन के अवसर पर, यह स्कॉलरशिप योग्य छात्राओं को प्रदान की जाएगी। स्कॉलरशिप की राशि हर साल निधि की उपलब्धता के आधार पर निर्धारित की जाएगी, जिससे छात्राओं को उनकी पढ़ाई और जीवन में आर्थिक राहत मिल सके।
स्तुति बजाज की स्मृति में दान
स्तुति बजाज, जो आईआईटी बीएचयू की बीटेक की छात्रा थीं, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग से संबंधित थीं। उनके निधन के बाद, उनके माता-पिता ने उनकी स्मृति में यह दान करने का निर्णय लिया। इस दान में रोटरी क्लब वाराणसी ग्रेटर की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। स्तुति बजाज के पिता राकेश बजाज रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं, और स्तुति भी रोटरी क्लब के परिवार का हिस्सा थीं।
आईआईटी बीएचयू के डीन, प्रोफेसर हीरालाल प्रामाणिक, ने इस दान की सराहना की और इस धनराशि से छात्राओं की शिक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस स्कॉलरशिप के माध्यम से स्तुति बजाज की याद को जीवित रखा जाएगा और गरीब छात्राओं को उनकी शिक्षा के लिए आवश्यक आर्थिक मदद मिलेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।