IIT-BHU में आज आधी रात से शुरू होगा कैंपस प्लेसमेंट, 300 कंपनियां 1500 छात्रों का लेंगी इंटरव्यू, तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स
कैंपस प्लेसमेंट की पूरी प्रक्रिया सतीश धवन हॉस्टल में संचालित की जाएगी जो आज मध्यरात्रि से 8 दिसंबर तक चलेगी। यहां पर 80 छात्रों की अलग-अलग टीमें पूरे 9 दिन और 9 रात तक कुल 1300 स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट प्रक्रिया को ऑनलाइन और ऑफलाइन चलाएंगे। हर छात्र को टेस्ट और इंटरव्यू देना होगा। अब तक छात्रों को कुल 259 प्री प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त हो चुके हैं। इनमें एवरेज उच्चतम वार्षिक पैकेज 1.65 करोड़ है, जबकि एवरेज न्यूनतम वार्षिक पैकेज 10 लाख है।
ये प्रमुख कंपनियां प्लेसमेंट ड्राइव में लेंगी इंटरव्यू
स्क्वायरपॉइंट, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, हार्नेस, अल्फोन्सो, ए.क्यू.आर. कैपिटल, ओरैकल, ओला, थॉटस्पॉट, फ्लिपकार्ट, हाइलैब्स, डी.ई. शॉ, न्यूटैनिक्स, जोमैटो, टेक्सस इंस्ट्रूमेंट्स, एनविडिया, मैकिन्से, के.पी.एम.जी., बजाज, एप्लाइड मटेरियल्स, कॉमनवेल्थ बैंक, इंटेल।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।