IIT-BHU कैंपस की बढ़ी सुरक्षा, 520 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, छात्राओं के त्वरित सहयोग के लिए पिंक बूथ 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू परिसर में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब पूरे कैंपस को अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली से लैस कर दिया गया है। बुधवार को संस्थान में कुल 520 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं, जिससे कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पहले से कहीं अधिक मजबूत हो गई है।

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पहले जहां 200 कैमरे थे, अब उनकी संख्या बढ़ाकर 520 कर दी गई है। इनमें से 49 कैमरे मुख्य द्वार, छात्रावासों के प्रवेश द्वार और प्रमुख सड़कों पर लगाए गए हैं। इन कैमरों की 24 घंटे निगरानी की जाती है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके। संस्थान में पेट्रोलिंग को भी सुदृढ़ किया गया है। कई स्थानों पर पेट्रोलिंग वाहन तैनात किए गए हैं। खासकर रात के समय छात्राओं की सुरक्षा के लिए वाहन सहायता उपलब्ध कराई जा रही है और बाइक पेट्रोलिंग में भी इजाफा किया गया है।

छात्राओं की विशेष सहायता के लिए एक "पिंक बूथ" की स्थापना भी की गई है, जहां महिला सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, कैंपस में ग्रीन जोन की नीति को सख्ती से लागू किया जा रहा है और अनधिकृत बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वर्तमान में परिसर में कुल 229 सुरक्षा गार्ड तैनात हैं, जिनमें 216 पुरुष और 13 महिला सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा, किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए दो एंबुलेंस 24 घंटे तैनात की गई हैं।

Share this story