ट्रेन से रामलला के दर्शन को जाना चाहते हैं तो करना होगा इंतजार, लंबी वेटिंग, प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भक्तों की लगी कतार 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन के लिए यदि ट्रेन से जाना चाहते हैं तो अभी इंतजार करना होगा। प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों की ऐसी भीड़ उमड़ी है कि अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। सभी श्रेणियों में वेटिंग चल रही है। 10 फरवरी तक वाराणसी से अयोध्या धाम जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में सीटें खाली नहीं है। 

पटना-कोटा एक्सप्रेस, मरूधर, साबरमती, फरक्का, दून एक्सप्रेस, गंगा सतलज समेत सभी ट्रेनों में वेटिंग है। कैंट और बनारस स्टेशन के आरक्षण टिकट केंद्र के कर्मियों ने बताया कि अयोध्या धाम जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। 10 फरवरी को 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस के स्लीपर में 63 वेटिंग और एसी कोच की सभी श्रेणी में वेटिंग सीटें हैं। 14853 मरूधर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 75 के ऊपर वेटिंग चल रही है। 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस के स्लीपर में 61 वेटिंग, थर्ड एसी और टू एसी में भी वेटिंग है। 13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस के स्लीपर में 50 के ऊपर वेटिंग और थर्ड एसी में जगह नहीं है। 13009 दून एक्सप्रेस में टू एसी को छोड़ दिया जाए तो स्लीपर और थर्ड एसी फुल हो चुके हैं।

अयोध्या से वाराणसी कैंट और बनारस आने वाली ट्रेनों में भी मशक्कत करनी पड़ेगी। खासकर स्लीपर में तो जगह नहीं मिल सकेगी। सात फरवरी तक अयोध्या से आने वाली ट्रेनों में 13152 कोलकाता एक्सप्रेस के स्लीपर, थर्ड एसी, टूएसी में वेटिंग है। 13484 फरक्का एक्सप्रेस में भी यही हाल है। 19167 साबरमती और 13010 दून एक्सप्रेस के थर्ड और टू एसी को छोड़कर अन्य किसी भी श्रेणी में सीटें नहीं है।

30 को चलेगी मेमू स्पेशल
अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए 30 जनवरी को उत्तर रेलवे मेमू स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन सुबह 6.15 बजे कैंट स्टेशन से ट्रेन रवाना होगी। रास्ते में जौनपुर, शाहगंज, अकबरपुर, दर्शन नगर पर ठहराव होगा। सुबह 9.55 पर ट्रेन अयोध्या धाम पहुंचेगी। वापसी में 31 जनवरी को सुबह 10.05 बजे चलकर उक्त स्टेशनों पर ठहराव करते हुए दोपहर 1.45 बजे कैंट आएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story