नौकरी चाहिए तो IIT-BHU आइए, कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन हुई नौकरियों की बौछार, 10 छात्रों को 1.65 करोड़ रुपए तक का मिला पैकेज

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में इस साल कैंपस प्लेसमेंट के पहले ही दिन छात्रों ने नए रिकॉर्ड बनाए। 10 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से लेकर 1.65 करोड़ रुपये के बीच का वार्षिक पैकेज ऑफर किया गया। यह संस्थान के इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को करोड़ों का ऑफर मिला।

पहले दिन का प्रदर्शन:

•    कुल 89 कंपनियों ने 170 छात्रों को जॉब ऑफर किए।

•    प्लेसमेंट प्रक्रिया एक दिसंबर की आधी रात से शुरू हुई और 19.25 घंटे बाद पहले स्लॉट के नतीजे आए।

•    इस साल अब तक का अधिकतम पैकेज 1.65 करोड़ रुपये रहा।

•    गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फ्लिपकार्ट, ओला, और टाटा मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियों ने भाग लिया।

•    किसी भी छात्र को 35 लाख रुपये से कम का पैकेज नहीं दिया गया।

इंटर्नशिप और प्री-प्लेसमेंट:

इस साल प्लेसमेंट के पहले ही 71 कंपनियों ने 262 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिया था। इसके अतिरिक्त, 87 कंपनियों ने 399 छात्रों को पेड इंटर्नशिप का मौका दिया।

आने वाले दिनों का प्लेसमेंट:

•    प्लेसमेंट ड्राइव 8 दिसंबर तक चलेगा।

•    पहली बार 35 स्टार्टअप कंपनियां भी प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल हुई हैं।

•    300 से अधिक कंपनियों ने कुल 1506 छात्रों में से 90% को जॉब दिलाने का लक्ष्य रखा है।

पिछली बार के आंकड़े:

पिछले साल आईआईटी बीएचयू में 1.68 करोड़ रुपये का अधिकतम पैकेज ऑफर किया गया था। 1144 छात्रों को नौकरी मिली थी, जो इस बार के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने की ओर है।

Share this story