शराब पीकर गाड़ी चलाई तो खैर नहीं, ड्रिंक एंड ड्राइव पर रोक लगाने को सड़क पर उतरेगी पुलिस
वाराणसी। जनपद में ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर पुलिस सख्त हुई है। पिछले दिनों दुर्घटना में जान गंवाने वाले दम्पति के मामले में भी ड्रिंक एंड ड्राइव की बात सामने आई है।
अब इस घटना के बाद पुलिस सक्रियता से सड़कों पर अभियान चलाने जा रही है। इसके लिए वाराणसी कमिश्नरेट के कैंट थाने की पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस के आला आधिकारी सड़कों पर उतरकर लोगों की चेकिंग करेंगे।
एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों में अधिकतर दुर्घटना का केसेज में ड्रिंक एंड ड्राइव की बात सामने आई है। अब इसे लेकर पुलिस सख्त हो चुकी है। पुलिस सड़कों पर अभियान चलाकर नशेड़ियों से सख्ती से निपटेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।