वोटर आईडी नहीं है, तो घबराएं नहीं, इन डाक्यूमेंट्स को दिखाकर आप कर सकते हैं वोट

election voting
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वोटर लिस्ट में यदि किसी वोटर का नाम है और उनके पास पहचान-पत्र/निर्वाचन कार्ड नहीं है। तो उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। निर्वाचन आयोग ने इसके लिए कई विकल्प दिए हैं। जिससे कि वोटर हर हाल में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। इन विकल्पों के अंतर्गत आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय से जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड हैं।

इनके अतिरिक्त अन्य विकल्प को रूप में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत भारत के महारजिस्ट्रार की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, सांसदों-विधायकों-विधान परिषद के सदस्यों के सरकारी पहचान-पत्र और विशिष्ट दिव्यांगता पहचान-पत्र यानि यूडीआईडी का प्रयोग किया जा सकता है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन फोन नंबर 1950 पर कॉल कर जानकारी उपलब्ध होगी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story