शहर में जाम लगा तो नपेंगे थाना व चौकी प्रभारी, पुलिस कमिश्नर का निर्देश – सड़क से तत्काल हटवाएं अतिक्रमण
अतिक्रमण हटाने के बाद, उन स्थलों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाएगी, जिसमें चेतावनी बोर्ड और बैरिकेट्स लगाए जाएंगे ताकि अतिक्रमण की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और अस्पतालों के पास वाहन खड़े करने पर रोक लगाई जाएगी और इन प्रतिष्ठानों द्वारा अपने पार्किंग स्थल का प्रयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
यातायात को सुचारू बनाने के लिए जिन सड़कों पर निर्माण या मरम्मत कार्य की अनुमति होगी, वहां रूट डायवर्जन और वन-वे व्यवस्था पहले से लागू की जाएगी। ई-रिक्शा की तरह अब ऑटो भी सिर्फ परमिट प्राप्त निर्धारित मार्गों पर चलेंगे, और नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे भ्रमण और निरीक्षण के दौरान वन-वे, यू-टर्न, और कट को बंद करने जैसी विशेष योजनाएं बनाएं और उन्हें प्रभावी रूप से लागू करें। बैठक के दौरान लंबित विवेचनाओं के निपटारे और वांछित अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।
पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार कैम्प कार्यालय में काशी और वरुणा जोन के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की, जिसमें यातायात व्यवस्था और अवैध अतिक्रमण से उत्पन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में भविष्य के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया गया। बैठक में यातायात उपायुक्त हृदेश कुमार, काशी जोन पुलिस उपायुक्त गौरव बंशवाल, वरुणा जोन पुलिस उपायुक्त चंद्रकांत मीना, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश:
- अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान की समीक्षा करते हुए, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए।
- थाना और चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्रों में सुगम यातायात सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई, और इसमें रुचि न लेने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
- पुलिस कमिश्नर ने कहा कि बिना पूर्व अनुमति के सार्वजनिक मार्गों पर किसी भी प्रकार के निर्माण/मरम्मत कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा की निर्धारित मार्गों पर चलने की अनुमति के लिए लागू नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
- लंबित विवेचनाओं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाएगी।
- पुलिसकर्मियों के व्यवहार को संवेदनशील, मृदु, और सहयोगात्मक बनाने पर जोर दिया गया। किसी भी व्यक्ति से दुर्व्यवहार की शिकायत मिलने पर त्वरित जांच कर दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।