सड़क पर खड़ी हुईं रोडवेज बसें तो अफसरों पर होगी एफआईआर, पुलिस कमिश्नर ने भ्रमण कर अतिक्रमण का जाना हाल, दिए सख्त निर्देश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सावन महीने में लाखों की संख्या में कांवड़िए और श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन और जलाभिषेक करने काशी पहुंचते हैं। इसे देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल बुधवार को खुद सड़क पर उतरे और कैंट रेलवे स्टेशन क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिक्रमण को लेकर सख्त निर्देश दिए। 

vns

निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने कैंट स्टेशन और बस अड्डे के सामने की गई खुदाई, फैली गंदगी और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था पर नाराजगी जताई। उन्होंने मौके से ही संबंधित विभागों को चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द सफाई, सड़क मरम्मत और यातायात व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

vns

कमिश्नर ने साफ तौर पर कहा कि सड़क पर वाहन खड़ा कर जाम लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे वाहनों को जब्त करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही रोडवेज अधिकारियों को चेताया गया है कि यदि बसें सड़क पर खड़ी पाई गईं तो उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा।

उन्होंने निर्देशित किया कि डग्गामार वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। सावन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था श्रद्धालुओं के अनुभव को खराब न करे, इसके लिए पुलिस, रोडवेज और ट्रैफिक विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अवैध व अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाएंगे।

कमिश्नर ने यह भी स्पष्ट किया कि होटल व रेस्टोरेंट में संचालित अनैतिक गतिविधियों पर गुप्त सूचनाओं के आधार पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान तेज कर दिया गया है, जिससे सावन में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता से आवाजाही में कोई दिक्कत न हो।

Share this story