कुर्बानी की फोटो वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया तो खैर नहीं, पुलिस अलर्ट, ड्रोन से होगी निगरानी

वाराणसी। बकरीद को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार की रात क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। वहीं लोगों से बातकर उन्हें जागरूक भी किया। बकरीद पर कुर्बानी की फोटो वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर नमाज की इजाजत नहीं होगी। वहीं संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के जरिये निगरानी की जाएगी।
पुलिस आयुक्त मे नदेसर, चौकाघाट, लहुराबीर, चेतगंज, रामापुरा, गोदौलिया, दालमंडी, चौक, बेनियाबाद, नई सड़क, रेवड़ी तालाब, पांडेय हवेली, भेलूपुर, मलदहिया, सिगरा आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया। इस दौरान लोगों से वार्ता कर उन्हें शांति और भाईचारे के साथ बकरीद मनाने की अपील की। उन्होंने मातहतों को निर्देशित किया कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस की ओर से धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं पर नजर रखी जा रही है। संवेदनशील इलाकों में क्यूआरटी को तैनात किया गया है। निर्धारित स्थलों पर ही जानवरों की कुर्बानी दी जाएगी। खुले में कुर्बानी प्रतिबंधित है। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पूर्णत: वर्जित रहेगी। पुलिस सोशल मीडिया पर भी निगरानी कर रही है। पुलिस आयुक्त ने सभी थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंसवाल, अपर पुलिस आयुक्त काशी सरवणन टी व सहायक पुलिस आयुक्त और थाना प्रभारी मौजूद रहे।